थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगासराय स्थित एनएच 80 पर मंगलवार की सुबह हुए दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये
By Rajeev Murarai Sinha Sinha | May 6, 2025 6:36 PM
बड़हिया.
थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगासराय स्थित एनएच 80 पर मंगलवार की सुबह हुए दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पहली घटना मोकामा प्रखंड के तारतर निवासी अलखदेव यादव के 30 वर्षीय पुत्र अशोक यादव के साथ घटी. बताया जा रहा है कि वह पिपरिया से बारात में शामिल होकर बाइक से घर लौट रहा था. इसी दौरान गंगासराय के समीप उसकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसे बड़हिया रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर देख उसे लखीसराय सदर अस्पताल भेजा गया. सदर अस्पताल से भी उसकी हालत की गंभीरता को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया. वहीं दूसरी घटना दरियापुर निवासी अजय साव के 26 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार के साथ घटित हुई. बताया जा रहा है कि गौरव बालगुदर से लौटकर अपने घर जा रहा था. गंगासराय स्थित गणेश मंदिर के सामने एक ट्रक की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने उसे तुरंत बड़हिया रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद पटना के पीएमसीएच रेफर किया गया. गौरव का दाहिना हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया है. स्थानीय लोग सड़कों पर हो रही दुर्घटनाओं को लेकर प्रशासन से उचित व्यवस्था की मांग कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .