पश्चिम बंगाल में हिंसा के खिलाफ विहिप का प्रदर्शन

पश्चिम बंगाल में हिंसा के खिलाफ विहिप का प्रदर्शन

By DHIRAJ KUMAR | April 19, 2025 8:28 PM
feature

लखीसराय. पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने शहर की सड़कों पर उतर शनिवार की शाम जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान शहर के शहीद द्वार पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पुतला को दहन किया गया है. सैकड़ों की संख्या में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता शहर के केआरके मैदान में सबसे पहले एकत्रित हुए. जहां से नारेबाजी करते हुए बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पुतला यात्रा को निकाल शहीद द्वार पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने पुतला को सड़क पर रख दहन किया व विरोध मे जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा. जिसमें बंगाल में हो रहे हिंसक घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की है. कार्यक्रम में बजरंग दल के प्रांत बलोपासना प्रमुख साहिल सत्यम, विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री बंटी कुमार, बजरंग दल के विभाग सह संयोजक सोनू पटेल, बजरंग दल के जिला संयोजक अमन कुमार, मनीष कुमार, जिला विद्यार्थी प्रमुख भूपेंद्र कुमार, विभाग समरसता प्रमुख पंकज ओबरॉय, जिला गोरक्षा प्रमुख नवीन सोनी, जिला बलोपासना प्रमुख जिला सह सुरक्षा प्रमुख निर्मल झा, गौतम कुमार, जिला संह सत्संग प्रमुख गुड्डू कुमार, नगर संयोजक रवि कुमार, नगर मंत्री चंदन कुमार, रंजीत कुमार, अमित कुमार, निरंजन कुमार, सुधाकर शंकर, सोनू पासवान, दीपक कुमार, अक्षय कुमार, रंजीत कुमार, ओमकार कुमार, मनीष कुमार, विष्णु कुमार, राजा कुमार, अक्षय कुमार, दुर्गानंद कुमार, राहुल कुमार, अभिषेक कुमार, सूरज कुमार, दीपक कुमार, सुभाष कुमार एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित हुए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version