विद्युत आपूर्ति बाधित होने से भड़के ग्रामीण, सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

भिखनपुर पंचायत अंतर्गत चपरी गांव में बिना सूचना के विद्युत आपूर्ति बाधित रहने से रविवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने चपरी के पास बांस-बल्ला लगाकर अमरपुर-शाहकुंड मुख्य मार्ग को जाम कर दिया

By SHUBHASH BAIDYA | June 29, 2025 9:39 PM
feature

अमरपुर.

थाना क्षेत्र की भिखनपुर पंचायत अंतर्गत चपरी गांव में बिना सूचना के विद्युत आपूर्ति बाधित रहने से रविवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने चपरी के पास बांस-बल्ला लगाकर अमरपुर-शाहकुंड मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जाम के कारण सड़क के दोनों ओर छोटी व बड़ी वाहनो की कतार लग गयी. मौके पर ममता देवी, किरण देवी, सविता देवी सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि विभाग के ठेकेदार बिना सूचना दिये गांव की बिजली काट दिया. जिस कारण गांव में बिजली नहीं रहने की वजह से पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गयी. जब ठेकेदार से बिजली काटने की कारण जानने का प्रयास किया तो ग्रामीणों के साथ ठेकेदार के कर्मियों ने झड़प कर लिया. झड़प के बाद ठेकेदार के कर्मियों ने पुलिस को सूचना दे दिया. सूचना मिलने पर पुलिस गांव पहुंच कर एक युवक को हिरासत में ले लिया. उधर जाम की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा दलबल के साथ जामस्थल पर पहुंच कर जाम को हटाते हुए जाम के दौरान प्रयुक्त बांस बल्ला को जब्त कर लिया. थानाध्यक्ष के पहुंचने पर करीब एक घंटे के बाद जाम को हटाते हुए यातायात को सुचारू रूप से चालू करा दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि सड़क जाम करना कानुनन जुर्म है. सड़क जाम करने वालों के विरुद्ध विधि संवत कार्यवाही की जायेगी. बिजली विभाग के द्वारा आवेदन मिलने पर आगे की कार्यवाही की जायेगी.
संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version