पुलिस से बचने को भागने के दौरान कार ने कांवरियों को मारी टक्कर, पांच घायल

बड़हिया थाना के समीप शनिवार की देर शाम वाहन जांच के दौरान एक कार ने पुलिस से बचने के लिए भागने के दौरान पांच बाइक पर सवार कारंवरियों को टक्कर मार दी

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | July 27, 2025 10:17 PM
an image

बड़हिया. बड़हिया थाना के समीप शनिवार की देर शाम वाहन जांच के दौरान एक कार ने पुलिस से बचने के लिए भागने के दौरान पांच बाइक पर सवार कारंवरियों को टक्कर मार दी. घटना में पांच कांवरिया घायल हो गये. टक्कर के समय थाना के पास ड्यूटी पर तैनात चौकीदार और अन्य पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गये. इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. दरअसल, एक संदिग्ध मारुति कार को रोकने के लिए पुलिस ने इशारा किया तो कार चालक तेज गति से वाहन लेकर भागने लगा. इसी दौरान सड़क पर गुजर रहे कांवरियों की टोली को उसने अपनी चपेट में ले लिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उक्त मारुति कार ने पांच बाइक सवार कांवरियों को टक्कर मार दी. घटना के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए भाग रही कार को खदेड़ कर पकड़ लिया और एक युवक को हिरासत में ले लिया. हालांकि पुलिस ने युवक को पूछताछ के बाद छोड़ दिया. वहीं, कार चालक सुमित कुमार मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया. पुलिस ने जब्त मारुति कार की जांच की तो उसमें दो अलग-अलग नंबर प्लेट पायी गयी. जिसमें एक पर बिहार नंबर (बीआर 46एन 9099) और दूसरी पर झारखंड नंबर (जेएच 15एन 9651) अंकित था, जिससे वाहन की संदिग्धता और बढ़ गयी. पूछताछ में सन्नी कुमार ने बताया कि ड्राइवर सुमित कुमार ने उक्त कार को बेगूसराय के जीरो माइल से संतोष कुमार से किराये पर लिया था और उसे खुटहा गांव आपने रिलेशन के यहां जाना था. थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने बताया कि हिरासत में लिए युवक को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है. कार में पाये गये नंबर प्लेट की सत्यता की जांच की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version