दो मुखिया व एक वार्ड सदस्य के लिए मतदान कल

जिले की दो पंचायत के मुखिया व एक पंचायत में वार्ड सदस्य के उपचुनाव को लेकर कर्मियों को चुनाव सामग्री मिल गयी है

By DHIRAJ KUMAR | July 7, 2025 9:55 PM
an image

लखीसराय.

जिले की दो पंचायत के मुखिया व एक पंचायत में वार्ड सदस्य के उपचुनाव को लेकर कर्मियों को चुनाव सामग्री मिल गयी है. विद्यापीठ चौक रेहुआ रोड स्थित डायट कॉलेज परिसर के भवन में सोमवार को सामग्री वितरण के दौरान चुनाव कर्मियों से पंचायती राज पदाधिकारी पम्मी रानी ने कहा कि मतदान केंद्र पर तय तिथि के तय समय पर पहुंचकर सबसे पहले मॉक पोलिंग कर ले मॉक पोलिंग में बाधाओं को दूर करे जटिल समस्या को लेकर वरीय चुनाव अधिकारियों को अवगत कराये शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ मतदान के लिए किसी प्रलोभन या भावना में नहीं आना है. समय से चुनाव संपन्न कराकर ईवीएम सील एवं ईवीएम मतदान केंद्र से निकलने तक कोई भी चुनाव कर्मी मतदान केंद्र छोड़कर कोई भी चुनाव कर्मी नहीं जायेंगे. सोमवार को चुनाव कर्मियों को चुनाव सामग्रियां दी गयी. सभी मतदान केंद्र के पीठासीन पदाधिकारी को चुनाव सामग्री देकर मतदान केंद्र पर ससमय उपस्थित होने का निर्देश भी दिया गया. वहीं पीसीसी पार्टी को मंगलवार को ईवीएम दिया जायेगा. जिसे चुनाव से पूर्व ईवीएम को मतदान केंद्र तक पहुंचाना है.

32 केंद्रों पर होगी वोटिंग

जिले में नौ जुलाई को होने वाली उप चुनाव को लेकर 32 मतदान केंद्र बनाया गया है. एक मतदान केंद्र पर एक पीठासीन पदाधिकारी एवं चार मतदान कर्मी होंगे. चुनाव बड़हिया के जैतपुर एवं सूर्यगढ़ा के रामपुर में मुखिया पद के लिए एवं पिपरिया प्रखंड के सैदपुरा वार्ड नंबर 10 में वार्ड सदस्य का चुनाव होना है. जैतपुर पंचायत में मुखिया पद के लिए तीन महिला एवं रामपुर में मुखिया पद के लिए तीन पुरुष के साथ सैदपुरा पंचायत के वार्ड नंबर 10 के वार्ड सदस्य के लिए दो उम्मीदवार अपना किस्मत आजमाइश कर रहे है.

रामपुर पंचायत में मुखिया पद के लिए तीन प्रत्याशियों के बीच होगा मुकाबला

सूर्यगढ़ा

. प्रखंड के रामपुर पंचायत में मुखिया के रिक्त पद के लिए 9 जुलाई को मतदान होगा. यहां मुखिया पद के लिए अनिल कुमार, सुधांशु कुमार एवं सौरभ कुमार तीन प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. कुल 15 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जहां बुधवार 9 जुलाई को पूर्वाह्न 7 बजे से अपराह्न 5 बजे तक मतदान होगा. बीडीओ मुरली मनोहर मंजुल ने बताया कि सोमवार को मतदान कर्मियों को मतदान सामग्री उपलब्ध करा दिया गया. मंगलवार को ईबीएम के साथ मतदान कर्मियों को मतदान केंद्र पर भेजा जायेगा. बता दें रामपुर पंचायत में मुखिया पद के लिए सुधांशु कुमार की पत्नी अमीषा कुमारी द्वारा भी नामांकन पर्चा दाखिल किया गया था. जिसे बाद में वापस ले लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version