लखीसराय. शहर के आरलाल कॉलेज में शनिवार को डीएम रजनीकांत, एसपी पंकज कुमार, डीडीसी कुंदन कुमार, एसडीओ चंदन कुमार ने संयुक्त रूप से ब्रीफिंग कर मतदान कर्मियों को दिशा-निर्देश दिया. सभी मतदान कर्मियों को एसपी पंकज कुमार ने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी पोलिंग पार्टी को मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए वाहन उपलब्ध कराया जायेगा. सभी पीठासीन पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए रूट चार्ट उपलब्ध करा दिया जायेगा. मतदान कर्मी बनाये गये रूट चार्ट के अनुसार ही अपने-अपने मतदान केंद्र तक पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए सुरक्षा कर्मियों को पीठासीन पदाधिकारी एवं सेक्टर पदाधिकारी अपने साथ रखेंगे. किसी भी हालत में ईवीएम को पदाधिकारी नहीं छोड़ेंगे. ईवीएम को पदाधिकारी अपने नजर से ओझल नहीं होने देंगे. मतदान हरहाल में निष्पक्ष स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण तरीके से कराये जाने को लेकर आवश्यक निर्देश दिया गया है. वहीं मतदान के दौरान ईवीएम में खराबी आने पर सेक्टर पदाधिकारी को सूचना देकर दूसरा ईवीएम मंगवाने का भी बात कही गयी. सभी सेक्टर में दो-दो अतिरिक्त ईवीएम उपलब्ध कराया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें