ईवीएम व मतदान सामग्री रूट चार्ट के अनुसार ही मतदान केंद्र तक पहुंचे: एसपी

ईवीएम व मतदान सामग्री रूट चार्ट के अनुसार ही मतदान केंद्र तक पहुंचे: एसपी

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2024 9:24 PM
feature

लखीसराय. शहर के आरलाल कॉलेज में शनिवार को डीएम रजनीकांत, एसपी पंकज कुमार, डीडीसी कुंदन कुमार, एसडीओ चंदन कुमार ने संयुक्त रूप से ब्रीफिंग कर मतदान कर्मियों को दिशा-निर्देश दिया. सभी मतदान कर्मियों को एसपी पंकज कुमार ने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी पोलिंग पार्टी को मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए वाहन उपलब्ध कराया जायेगा. सभी पीठासीन पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए रूट चार्ट उपलब्ध करा दिया जायेगा. मतदान कर्मी बनाये गये रूट चार्ट के अनुसार ही अपने-अपने मतदान केंद्र तक पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए सुरक्षा कर्मियों को पीठासीन पदाधिकारी एवं सेक्टर पदाधिकारी अपने साथ रखेंगे. किसी भी हालत में ईवीएम को पदाधिकारी नहीं छोड़ेंगे. ईवीएम को पदाधिकारी अपने नजर से ओझल नहीं होने देंगे. मतदान हरहाल में निष्पक्ष स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण तरीके से कराये जाने को लेकर आवश्यक निर्देश दिया गया है. वहीं मतदान के दौरान ईवीएम में खराबी आने पर सेक्टर पदाधिकारी को सूचना देकर दूसरा ईवीएम मंगवाने का भी बात कही गयी. सभी सेक्टर में दो-दो अतिरिक्त ईवीएम उपलब्ध कराया गया है.

नक्सली प्रभावित क्षेत्र के मतदान कर्मियों को दिया गया निर्देश

मीडिया को लेकर भी एसपी ने दिया दिशा निर्देश

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version