प्रखंड की जैतपुर पंचायत के मुखिया पद के लिए होने वाले उपचुनाव को लेकर सोमवार की शाम प्रचार का शोर थम गया
By DHIRAJ KUMAR | July 7, 2025 11:34 PM
बड़हिया.
प्रखंड की जैतपुर पंचायत के मुखिया पद के लिए होने वाले उपचुनाव को लेकर सोमवार की शाम प्रचार का शोर थम गया. अब बुधवार नौ जुलाई को पंचायत क्षेत्र के 16 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जायेगे. इनमें गढ़टोला में पांच, खुशहाल टोला में दो तथा रामनगर, हिर्दनबीघा, जैतपुर एवं तिरासी गांव में शेष नौ मतदान केंद्र बनाये गये हैं. मतदान को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. बड़हिया थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह व अंचलाधिकारी राकेश आनंद ने सोमवार को पुलिस बल के साथ सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कई केंद्रों पर रखे भूसे व अन्य सामानों को हटाने का निर्देश दिया गया. वहीं, तिरासी और हिर्दनबीघा रामनगर स्थित मतदान केंद्रों को सुनसान क्षेत्र में होने के कारण संवेदनशील घोषित किया गया है. इन केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है. बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी प्रतीक कुमार ने बताया कि मतदान को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए प्रत्येक केंद्र पर पुलिस बल की मौजूदगी सुनिश्चित की गयी है. गौरतलब है कि जैतपुर पंचायत की पूर्व मुखिया सोनम कुमारी की बीपीएससी शिक्षक पद पर नियुक्ति हो जाने के बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. तब से पंचायत में कार्यकारी मुखिया के रूप में कार्य किया जा रहा था. अब उपचुनाव के जरिए पंचायत को नया मुखिया मिलने जा रहा है. इस उप चुनाव में बेबी देवी, छोटी कुमारी और वर्षा कुमारी चुनावी मैदान में हैं और अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक चुकी हैं. अब पंचायतवासी बुधवार को अपने मताधिकार का प्रयोग कर अगली मुखिया का फैसला करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .