वलीपुर गांव के मुखिया समेत दोहरे हत्याकांड के नाै आरोपियों के खिलाफ वारंट जारी
जिले के वलीपुर मुखिया चंदन कुमार व वार्ड सदस्य प्रतिनिधि चंदन कुमार हत्याकांड के नौ आरोपी के खिलाफ न्यायालय ने वारंट जारी किया है
By Rajeev Murarai Sinha Sinha | June 27, 2025 10:54 PM
लखीसराय.
जिले के वलीपुर मुखिया चंदन कुमार व वार्ड सदस्य प्रतिनिधि चंदन कुमार हत्याकांड के नौ आरोपी के खिलाफ न्यायालय ने वारंट जारी किया है. बता दें कि विगत 17 जून की रात एक श्राद्ध भोज खाकर घर लौटने के दौरान अपराधियों के द्वारा गोली मारकर दोनों की हत्या कर दी थी. मामले में जहां पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक शूटर सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया था. वहीं मुखिया की पत्नी के द्वारा छह लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. मामले में पिपरिया थानाध्यक्ष उज्जवल कुमार ने न्यायालय में 26 जून को एक प्रार्थना आवेदन देकर कहा है कि आरोपी पीड़ित एवं गवाह परिवार को धमकी दे रहा है. जिससे कि गवाह घर बार बेचकर यहां से पलायन करने की बात कह रहे हैं. आवेदन को प्रथम श्रेणी के न्यायिक दंडाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए मुख्य षड्यंत्रकारी शिवम भारद्वाज उर्फ गोलू बाबू, मुकेश कुमार उर्फ पेट्रोल, विकास भारद्वाज सहित प्राथमिकी के नामजद माधव कुमार, पोपल कुमार, शत्रुघ्न सिंह, कन्हैया सिंह, राजेश राम व प्रीतम कुमार के खिलाफ गैर जमानतीय वारंट जारी किया. इसकी पुष्टि करते हुए एसडीपीओ शिवम कुमार ने कहा कि सभी आरोपी के खिलाफ वारंट जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर अगर आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती या वे लोग आत्मसमर्पण नहीं करते हैं तो सभी के घरों की कुर्की जब्ती की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .