कवैया थाना पुलिस द्वारा शुक्रवार की देर रात एक वारंटी को गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि क्षेत्र के कवैया चौक निवासी सहदेव यादव के पुत्र दीपक कुमार पर वर्ष 2022 में शराब तस्कर करने के आरोप में मामला दर्ज था, जिसमें वह वारंटी था, उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
तीन वारंटियों को किया गया गिरफ्तार
चानन.
स्थानीय थाना पुलिस द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों से तीन वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष रवींद्र प्रसाद ने बताया कि भंडार गांव से मुन्ना कुमार व रामजी यादव तथा मननपुर बाजार से शंकर ठठेरा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये सभी आरोपी एनवीडब्ल्यू था.
पियक्कड़ को किया गिरफ्तार
लखीसराय
. कवैया थाना पुलिस के गश्ती दल द्वारा शनिवार को एक पियक्कड़ को गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि सूचना मिली की पंजाबी मुहल्ला में शराब पीकर एक युवक हो-हल्ला कर रहा है, जिसकी सूचना पर गश्ती दल मौके पर पहुंचकर युवक को गिरफ्तार किया गया. धराये गये युवक रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के चमघारा गांव निवासी सरयुग यादव के पुत्र रंजीत कुमार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .