चलती मालगाड़ी पर चढ़े युवक हाईटेंशन तार छूने की कर रहा था कोशिश, जीआरपी ने बचाया
रेलवे स्टेशन बड़हिया पर मंगलवार की शाम एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया, जब जीआरपी और आरपीएफ के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए एक विक्षिप्त युवक की जान बचा ली
By Rajeev Murarai Sinha Sinha | June 17, 2025 10:35 PM
बड़हिया.
रेलवे स्टेशन बड़हिया पर मंगलवार की शाम एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया, जब जीआरपी और आरपीएफ के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए एक विक्षिप्त युवक की जान बचा ली. घटना प्लेटफॉर्म संख्या दो की है, जब एक तेज रफ्तार थ्रू कोयला लदी मालगाड़ी स्टेशन से गुजर रही थी. इस दौरान सुरक्षा कर्मियों की नजर एक युवक पर पड़ी, जो इंजन से दो डिब्बे पीछे ट्रेन की छत पर खड़ा था और हाई वोल्टेज ओवरहेड तार को छूने की कोशिश कर रहा था. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जीआरपी व आरपीएफ ने तुरंत कंट्रोल को सूचित किया. कंट्रोल से तत्काल ट्रेन को रोकने का आदेश दिया गया, जिसके चलते ट्रेन प्लेटफॉर्म पार करते ही आगे रोक दी गयी. बताया जा रहा है कि युवक संभवतः पिछले स्टेशन मनकठ्ठा से मालगाड़ी की छत पर चढ़ा था. पहले से मनकठ्ठा स्टेशन पर आरपीएफ द्वारा कंट्रोल को सूचना दी गयी थी, जिसके चलते सतर्कता बरती गयी. ट्रेन रूकते ही सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और युवक को सुरक्षित नीचे उतारा. युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ प्रतीत हो रहा था और कुछ बोल पाने में असमर्थ था, फिलहाल उसे जीआरपी की निगरानी में स्टेशन परिसर में रखा गया है. घटना के बाद स्टेशन पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया. वहीं यात्रियों ने रेलवे सुरक्षा कर्मियों की तत्परता और सजगता की जमकर सराहना की. यदि समय रहते कार्रवाई नहीं होती तो यह एक बड़ी दुर्घटना में तब्दील हो सकता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .