महिला संवाद से जुड़कर महिलाएं हो रही मुखर

महिला संवाद से जुड़कर महिलाएं हो रही मुखर

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | June 4, 2025 6:47 PM
feature

लखीसराय. राज्य की आधी आबादी अब मुखर हुई है और अपने अधिकार व कर्तव्य के प्रति सजग रहते हुए राज्य के विकास में अपना अहम योगदान दे रही हैं. इन दिनों जिले के अलग-अलग गांवों में आयोजित हो रहे महिला संवाद के दौरान महिलाएं अपनी बातों को प्रमुखता से रखते हुए समस्याओं के निदान की मांग भी कर रही है. योजनाओं से मिले लाभ को भी बता रही हैं. कार्यक्रम में उपस्थित छात्राएं इन योजनाओं से जुड़ने की प्रक्रिया समझ रही हैं और जिन्होंने इन योजनाओं का लाभ उठा रखा है वो इसके फायदे बता रही हैं. महिला संवाद कार्यक्रम के दौरान महिलाएं सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन, नशा मुक्ति, स्वच्छता, शौचालय, शिक्षा एवं महिला तथा बाल अधिकार को लेकर सजग हैं. इस बाबत महिलाएं संवाद भी कर रही हैं और संकल्प भी ले रही हैं. लखीसराय जिला के सात में से चार प्रखंड चानन, सदर, हलसी और रामगढ़ चौक में महिला संवाद कार्यक्रम का सफलता पूर्वक समापन हो चुका है. संपन्न हुए कार्यक्रम में महिलाओं एवं छात्राओं ने मुखरता से अपनी इच्छाओं एवं आकांक्षाओं को सुचिबद्ध कराया है. जिसे संबंधित विभाग को भेजा जा रहा है. संबंधित विभाग भी तत्परता से महिलाओं की मांगों के समाधान में लग गये हैं. बुधवार को बड़हिया, पिपरिया एवं सूर्यगढ़ा में महिला संवाद कार्यक्रम जारी रहा. सूर्यगढ़ा प्रखंड में अमर जीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा अमरपुर गांव में, मेघा ग्राम संगठन द्वारा लोसघानी गांव में, वंदना ग्राम संगठन द्वारा टोरलपुर गांव में, सागर ग्राम संगठन द्वारा अरमा गांव में, साक्षी ग्राम संगठन द्वारा बुधली बंकर गांव में, सीमा ग्राम संगटन द्वारा महेशपुर गांव में, बड़हिया में शिव महिमा ग्राम संगठन दवारा पाली गांव में एवं शीतला ग्राम संगठन द्वारा गिरधरपुर गांव में तथा पिपरिया प्रखंड में हिमालय जीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा मोहनपुर गांव एवं नारी विकास जीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा रामचंद्रपुर महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.जहां जीविका से जुड़ी दीदियों के साथ मिलकर गांव की अन्य महिलाएं भी राज्य के विकास में अपना अहम् योगदान देते हुए अपने अगली पीढ़ी को विकसित बिहार देने को तैयार हैं. अब ग्रामीण समाज में बदलाव की मिसाल बनती जा रही हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version