महिलओं ने की अपने गांव की समस्याओं के निदान की मांग

राज्य में महिलाओं की समस्याओं के समाधान एवं अधिक से अधिक उन्हें सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से उनकी राय-सलाह ली जा रही है

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | May 5, 2025 6:50 PM
an image

जिले के विभिन्न पंचायतों के गांवों में किया महिला संवाद

लखीसराय.

राज्य में महिलाओं की समस्याओं के समाधान एवं अधिक से अधिक उन्हें सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से उनकी राय-सलाह ली जा रही है. महिलाओं एवं छात्राओं के लिए पिछले 20 साल से संचालित विभिन्न योजनाओं से उन्हें कितना लाभ मिला है और फिर वे क्या उम्मीद रखती हैं, यह जानकारी उनसे ली जा रही है. इसके लिए जीविका के ग्राम संगठनों द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम 18 अप्रैल से जारी है और जून माह के मध्य तक चलेगा. महिला संवाद कार्यक्रम में लघु फिल्म के माध्यम से सरकार के कार्यों को बताया जा रहा है. साथ ही महिलाओं की समस्याओं को सुना जा रहा है एवं हर स्तर पर समस्याओं के समाधान हेतु कवायद भी जारी है. इस कार्यक्रम में महिलाओं एवं छात्राओं की सहभागिता दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. उन्हें उम्मीद है कि सरकार उनकी इच्छाओं एवं आकांक्षाओं को अवश्य पूरा करेगी. सोमवार तक आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम से पैंतालिस हजार से अधिक महिलाएं एवं छात्राएं जुड़ी है. इनके बीच से ही महिलाओं एवं छात्राओं ने सरकार से मिले योजनाओं से मिले लाभ को साझा किया है. जिले के विभिन्न पंचायतों में आयोजित महिला संवाद के दौरान उपस्थित महिलाओं एवं छात्राओं ने अपने गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक भवन, आधुनिक पुस्तकालय, आंगनबाड़ी भवन, मध्य विद्यालय, ग्राहक सेवा केंद्र, बैंक, कृषि सेवा केंद्र, नदी पर पुल, उनके गांव के नजदीकी स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव, स्कूल-कॉलेज में सेनेटरी पैड की उपलब्धता, पोखर-तालाब सफाई, गांव में स्वच्छता, गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था और रोजगार मूलक उद्योग धंधा आदि की बातों को रखी. उनकी मांग को उसी समय एप में प्रविष्टि करते हुए संबंधित एवं सक्षम अधिकारी तक भेजा गया. जिला अंतर्गत हलसी प्रखंड की प्रिया कुमारी चाहती हैं कि उनके गांव में हाई स्कूल हो, नर्सिंग कॉलेज हो साथ ही प्रखंड स्तर पर डिग्री कॉलेज होना चाहिए. सूर्यगढ़ा के सूर्यपुरा में गौरी जीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाओं ने उप स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों के परिजनों के ठहरने के लिए कमरे की मांग की. महिलाओं ने यह भी मांग की है कि उप स्वास्थ्य केन्द्रों में अल्ट्रासाउंड एवं एक्स-रे की व्यवस्था होनी चाहिए. सूर्यगढ़ा प्रखंड स्थित अवगिल रामपुर गांव की मौषम कुमारी ने बिहार में महिला स्वावलंबन एवं सशक्तीकरण के लिए हुए कार्यों की तारीफ की और महिलाओं से योजनाओं का लाभ लेकर स्वावलंबी बने हेतु जागरूक किया. वहीं सदर प्रखंड के अनुराधा ग्राम संगठन द्वारा महिसोना गांव में एवं सवेरा ग्राम संगठन द्वारा दामोदरपुर गांव में, रामगढ़ चौक में जाग्रति ग्राम संगठन दवारा नंदनामा गांव में एवं रौशनी ग्राम संगठन द्वारा शर्मा गांव में, सूर्यगढ़ा में नारी प्रगति ग्राम संगठन द्वारा किरणपुर एवं चाहत ग्राम संगठन द्वारा अवगिल रामपुर गांव में, हलसी में शिवशक्ति ग्राम संगठन द्वारा भनपुरा गांव में माला ग्राम संगठन द्वारा शिरखंदी गांव में तथा चानन में सहारा ग्राम संगठन द्वारा लाखोचक एवं रूप निहार ग्राम संगठन द्वारा महेशलेटा गांव में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां महिलाओं व लड़कियों ने खुलकर अपनी बातों को रखने का काम किया.
संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version