पीएम मातृ वंदना योजना को लेकर महिलाओं को किया जागरूक

पिपरिया प्रखंड स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 337 के पोषक क्षेत्रों के लाभुकों के बीच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | July 22, 2025 7:29 PM
feature

लखीसराय. पिपरिया प्रखंड स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 337 के पोषक क्षेत्रों के लाभुकों के बीच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला प्रोग्राम पदाधिकारी वंदना पांडेय ने कहा कि गर्भवती महिला व धात्री माताओं को स्वास्थ्य व पोषण के लिए भारत सरकार 5000 रुपये का प्रोत्साहन राशि दो अलग अलग किस्तों में डीबीटी के माध्यम से देती है. दूसरी बार मां बनने पर साथ ही कन्या शिशु के जन्म पर 6000 की राशि एक किस्त में दिया जाता है. इसके लिए लाभुकों को खुद का आधार कार्ड जो खाता से लिंक हो, जच्चा बच्चा कार्ड/ टीकाकरण कार्ड हो, एक मोबाइल नंबर हो इसके अलावा आय प्रमाण पत्र, ई-श्रम कार्ड, राशन कार्ड, किसान सम्मान निधि कार्ड, जॉब कार्ड, यदि एससी-एसटी से हैं तो जाति प्रमाण पत्र, यदि दिव्यांग हैं तो दिव्यांग प्रमाण पत्र ये सभी में से कोई एक कागजात और बच्चे के जन्म के 9 माह के अंदर आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आंगनबाड़ी सेविका से संपर्क कर आवेदन कर सकते हैं. हब के जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ लेने के लिए 18 वर्ष 7 महीना का कम से कम उम्र होना चाहिए. इस योजना का एक और उद्देश्य है कि बाल विवाह न हो, यदि कोई महिला 18 वर्ष से पहले मां बनती है तो उनको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. इसलिए बाल विवाह कोई न करें और किसी को इसके लिए प्रोत्साहित करें, क्योंकि ये कानूनन अपराध है. मौके वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ अमित कुमार, एमटीएस नवींद्र दास, आंगनबाड़ी सेविका कंचन कुमारी, विभा कुमारी, महिला सोनी देवी, सीता देवी, प्रेमलता कुमारी, पल्लवी प्रियंका मौजूद रहे. इसके अलावा केंद्र संख्या 18 पर भी जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस द्वारा टेक होम राशन का निरीक्षण भी विभिन्न केंद्रों पर किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version