चानन. प्रखंड के मननपुर बाजार स्थित कुशवाहा मार्केट में गुरुवार को बूथ सशक्तिकरण को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक की गयी. जिसकी अध्यक्षता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष उमेश महतो ने की. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप मे बूथ प्रभारी हिमांशु सिंह व जिला मंत्री प्रिय रंजन पांडेय उपस्थित थे. बैठक में हिमांशु सिंह ने कहा कि पार्टी को मजबूती तभी मिल सकती है, जब तक कार्यकर्ताओं का सहयोग नहीं होगा. उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी की रीढ़ की हड्डी कार्यकर्ता ही होते हैं. नीचे वाली पैदान से शुरू होने से पार्टी मजबूत होगी, जिसका संदेश राज्य सरकार तक जायेगी. तभी हम और आप एक कुशल कार्यकर्ता कहलायेंगे और पार्टी एक मजबूत स्थिति में होगी. मौके पर महामंत्री सोनू सिन्हा, राजपति महतो, दिनेश कुमार, मुन्ना मुर्मू, मिथिलेश पंडित, परमेश्वर यादव सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें