एनडीए कार्यकर्ताओं ने मंत्री शीला मंडल का फूल माला से किया स्वागत

एनडीए कार्यकर्ताओं ने मंत्री शीला मंडल का फूल माला से किया स्वागत

By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2024 9:31 PM
feature

चानन/रामगढ़ चौक. बिहार सरकार की परिवहन मंत्री सह लखीसराय जिला की प्रभारी मंत्री शीला मंडल द्वारा अपने समर्थकों के साथ चानन प्रखंड के विभिन्न गांवों में जदयू प्रत्याशी सह सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह के लिए चुनाव प्रचार किये तथा ग्रामीणों से तीर छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से विजय बनाने कि अपील की. मंत्री बिछवे, बन्नुबगीचा, धनबह, जानकीडीह, भंडार, संग्रामपुर, मननपुर, गोपालपुर, कुंदर सहित अन्य गांवों में चुनाव प्रचार-प्रसार किया गया. इस दौरान कुंदर पंचायत के मुखिया प्रभा देवी के निवास पर नुक्कड़ सभा को भी संबोधित किया. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि शशिभूषण राय, जिला पार्षद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मदन मंडल, किशोर कुमार, रामदेव मंडल, मुखिया प्रतिनिधि उचित यादव, राजेश्वरी मंडल, उप मुखिया मुरारी मेहता, राहुल कुमार, मुकेश सिंह, शंकर यादव, उप प्रमुख वीरेंद्र महतो, वाल्मीकि शर्मा, उमेश शर्मा, सुबोध मंडल, संजय मांझी, मनीष कुमार राम, रवींद्र शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे. दूसरी ओर रामगढ़ चौक पर एनडीए के दर्जनों कार्यकर्ताओं के द्वारा चानन से जनसंपर्क अभियान कर हलसी जाने के क्रम में परिवहन मंत्री शीला मंडल का फूल माला से भव्य स्वागत किया गया. मौके पर प्रखंड बीजेपी किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अश्विनी कुमार, वार्ड सदस्य रौशन कुमार, जिला भाजपा महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष आशा पासवान, हलसी प्रमुख प्रतिनिधि जदयू नेता योगेंद्र मंडल, उप मुखिया मनीष कुमार यादव, रामबली पासवान, कृष्णा चौधरी आदि दर्शन कार्यकर्ता उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version