लखीसराय में कुश्ती प्रतियोगिता के दौरान बेहोश हुआ पहलवान, अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत

लखीसराय में कुश्ती के दौरान बेगुसराय जिले का एक पहलवान अचानक बेहोश हो गया. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. वहां पहुंचने से पहले ही पहलवान की मौत हो गई.

By Anand Shekhar | March 9, 2024 3:59 PM
an image

लखीसराय के कजरा थाना क्षेत्र के पुनाडीह गांव में शुक्रवार को महाशिवरात्रि के मौके पर कुश्ती प्रतियोगिता का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस प्रतियोगिता में क्षेत्र के अलावा दूसरे जिला से भी प्रतियोगी कुश्ती में हिस्सा लेने पहुंचे थे. वहीं कुश्ती के दौरान बेगूसराय जिला से पहुंचा एक पहलवान अचानक बेहोश हो गया. पहलवान की बेहोशी देख प्रतियोगिता स्थल पर अफरा तफरी मच गयी. आनन-फानन में उन्हें सूर्यगढ़ा सीएचसी ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गयी. पहलवान की पहचान बेगूसराय जिले के खुदावनपुर थाना क्षेत्र के सिरसी गांव निवासी सुलतान के रूप में की गई है.

बेगूसराय का रहने वाला है मृतक

पहलवान के भतीजे मो. शमशाद पहलवान चमेला के पुत्र मो. इबरान ने बताया कि पहलवान बेगूसराय जिला के खुदावनपुर थाना क्षेत्र के सिरसी गांव निवासी मो. एजाजुल चमेला का पुत्र मो. सुलतान है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम सीएचसी पहुंचे तथा मामले की जानकारी ली.

पुलिस मामले की कर रही जांच

मौके पर पहुंचे कजरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया कि महाशिवरात्रि के मौके पर कुश्ती का आयोजन किया गया था. इस दौरान एक पहलवान बेहोश हो गया. जब तक वे घटना स्थल पर पहुंचे तब तक पहलवान को इलाज के लिए एंबुलेंस द्वारा अस्पताल के लिए ले जाया जा चुका था. उन्होंने बताया कि कुश्ती प्रतियोगिता को लेकर उनके पास किसी भी संगठन या व्यक्ति के द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गयी थी. यह आयोजन किसने कराया इसकी जानकारी ली जा रही है.

कुश्ती के दौरान अचानक गिरा पहलवान

वहीं मृतक का भतीजा ने इबरान ने बताया कि कुश्ती के दौरान मो. सुलतान से अधिक वजन का पहलवान के साथ इसकी कुश्ती हो रही थी. तभी अचानक सुलतान गिर गया. जब उसे इलाज के लिए इलाज के लिए भेजा गया तो वह होश में था. सीएचसी पहुंचने पर चिकित्सक डॉ सुदामा प्रसाद ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version