Home बिहार मधेपुरा साहित्य अकादमी के उपसचिव को भेंट की पुस्तक

साहित्य अकादमी के उपसचिव को भेंट की पुस्तक

0
साहित्य अकादमी के उपसचिव को भेंट की पुस्तक

मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक सह अखिल भारतीय दर्शन परिषद के सहसचिव डॉ सुधांशु शेखर ने नई दिल्ली में साहित्य अकादमी के उपसचिव सह आलोक पत्रिका के संपादक डॉ देवेंद्र कुमार देवेश से मुलाकात की और उन्हें अपनी पुस्तक गांधी-विमर्श (2015) भेंट कर सम्मानित किया. मौके पर एलएनएमएस कॉलेज वीरपुर सुपौल में हिंदी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ पंकज शर्मा उपस्थित थे. आमलोगों के लिए भी उपयोगी है गांधी-विमर्श डॉ सुधांशु शेखर ने बताया कि गांधी-विमर्श पुस्तक न केवल गांधी व समकालीन विमर्शों में रूचि रखने वाले शिक्षकों, शोधार्थियों व छात्र-छात्राओं, बल्कि आम लोगों के लिए भी उपयोगी है. इसका आशीर्वचन अखिल भारतीय दर्शन-परिषद् के तत्कालीन अध्यक्ष प्रो जटाशंकर व प्राक्कथन तत्कालीन महामंत्री प्रो अंबिका दत्त शर्मा ने लिखा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version