
ग्वालपाड़ा. अरार थाना क्षेत्र के बभनगामा महेश गांव में जमीन विवाद को लेकर मारपीट हो गयी. इसको लेकर मनोज यादव ने गांव के ही वार्ड छह निवासी राजेश रंजन, पिंकू कुमार समेत सात लोगों पर अरार थाना में मामला दर्ज कराया है. मनोज ने बताया कि वह जिस जमीन को खरीद चुका है, वहां आरोपी जबरन घर बना रहे थे. मना करने पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया. वहीं इसी गांव के वार्ड छह निवासी प्रमोद कुमार ने भी अरार थाना में आवेदन दिया है. उसने बताया कि हरिहर साह महाविद्यालय की जमीन को 31 साल के लिए लीज पर लिया है. वहां फूस का घर बना रहे थे. तभी गांव के अरविंद यादव, अबरेंद्र यादव, पप्पू कुमार समेत सात लोग लाठी-डंडे से लैस होकर आंगन में घुस आये. गाली-गलौज करने लगे. उसकी भाभी और पत्नी से बदसलूकी की. विरोध करने पर मारपीट की. घर में रखे बक्से से 50 हजार रुपये निकाल लिया. अरार थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि दोनों मामलों में एफआइआर दर्ज कर ली गयी है. जांच शुरू कर दी गयी है..
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है