Home बिहार अररिया पथराहा महादलित बस्ती में आजादी के सात दशक बाद भी नहीं बना सड़क, किया आक्रोश प्रदर्शन

पथराहा महादलित बस्ती में आजादी के सात दशक बाद भी नहीं बना सड़क, किया आक्रोश प्रदर्शन

0
पथराहा महादलित बस्ती में आजादी के सात दशक बाद भी नहीं बना सड़क, किया आक्रोश प्रदर्शन

पथराहा महादलित बस्ती में आजादी के सात दशक बाद भी नहीं बना सड़क, किया आक्रोश प्रदर्शन नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के भारत-नेपाल सीमा से सटे पथराहा पंचायत के वार्ड संख्या 11 में 200 के आबादी वाले महादलित बस्ती में आजादी के बाद से अब तक सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है. सड़क निर्माण नहीं होने से महादलित बस्ती के लोग काफी परेशान हैं. जो लगातार सड़क बनवाने का मांग कर रहे हैं. इतना ही नहीं मंगलवार को दर्जनों की संख्या में महादलित बस्ती के लोगों ने आक्रोश प्रकट कर प्रदर्शन किया. पथराहा पंचायत के वार्ड संख्या 11 में 200 की संख्या में एक जगह महादलित परिवार बसा हुआ है. रास्ता नहीं रहने कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इतना ही नहीं महादलित परिवार के द्वारा कई बार जन प्रतिनिधि से लेकर वरीय पदाधिकारी तक आवेदन देकर अवगत कराते हुए रास्ता उपलब्ध कराने का मांग कर चुके हैं. आक्रोश प्रकट करते हुए योगेंद्र राम, महेंद्र राम, पंकज कुमार, मुन्ना राम, जितेंद्र राम ,हरिहर राम ,दिनेश राम, रंजीत मुखिया, राजेश राम ,कुशेश्वर राम ,रेखा देवी, उर्मिला देवी आदि ने जिला पदाधिकारी से अविलंब जांच कर महादलित बस्ती में सड़क बनवाने की मांग किया है.वहीं मामले में पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सज्जाद साबा की माने तो महादलित बस्ती से मुख्य सड़क मार्ग को जोड़ने वाली सड़क के बीच में निजी जमीन होने के कारण सड़क निर्माण नहीं हो पाया है. वहीं बताया कि लोगों के सुविधा को लेकर लगातार वर्षों से सड़क निर्माण करवाने का प्रयास किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version