Home बिहार मधेपुरा मुहर्रम में कानून व्यवस्था का हर हाल में हो पालन – एसडीओ

मुहर्रम में कानून व्यवस्था का हर हाल में हो पालन – एसडीओ

0
मुहर्रम में कानून व्यवस्था का हर हाल में हो पालन – एसडीओ

मधेपुरा.

सदर थाना परिसर में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता सदर अनुमंडल पदाधिकारी संतोष कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकार प्रवेंद्र भारती ने की.एसडीओ ने कहा कि क्षेत्र में पर्व त्योहार शांतिपूर्ण तरीके व आपसी सद्भाव से मनाने की परंपरा रही है. अशांति फैलाने वालों पर प्रशासन हमेशा सख्त रहा है.मुहर्रम मनाने वालों आयोजकों को कानून व्यवस्था का हर हाल में पालन करना आवश्यक होगा. मुहर्रम मनाने वालों को ध्यान में रखना होगा कि त्योहार मनाने का लाइसेंस सिर्फ पैदल जुलूस को हीं होगा. किसी भी सूरत में दो पहिया या अन्य वाहनों को जुलूस के साथ अनुमति नहीं होगा. एसडीओ ने शांति समिति की बैठक में कहा कि शहर की जिम्मेदारी होगी. एसडीओ ने बैठक में कहा कि आयोजकों को लाइसेंस के लिए आवेदन देकर लाइसेंस ले लेना होगा. उन्होंने कहा कि मुहर्रम के लिए बनाये गये ताजिया की ऊंचाई इतनी हीं हो कि बिजली के तारों नहीं छू पाये. मुहर्रम के आयोजक अपने सहयोगियों को विधि व्यवस्था को सुचारु रखने में मदद करने को कहेंगे. लाइसेंस धारकों में वृद्ध व्यक्ति को बदल सकते हैं. मुहर्रम में डीजे किसी भी हालत में नहीं बजना चाहिये. अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवेंद्र भारती ने कहा कि मुहर्रम भाईचारा व आपसी प्रेम का त्योहार है. सदर थानाध्यक्ष, बीडीओ, सीओ, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हो इस पर नजर रखेंगे.बैठक में एएसपी प्रवेंद्र भारती ने कहा कि ताजिया में चलने वालों के पास खेल खेलने का सामान रहेगा. किसी भी हाल में तलवार, भाला, चाकू, बरछी आदि खतरनाक हथियारों का प्रयोग नहीं होना चाहिये.

बैठक में बताया कि मुहर्रम में सिर्फ लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति होगी. लाउड स्पीकर के लिए स्थानीय थाना से आवेदन के साथ अनुमति लेना होगा.

बीडीओ, सीओ नगर पंचायत के पार्षदों व मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद के साथ के मुखिया आदि गली-मोहल्लों की साफ-सफाई पर ध्यान देंगे. बैठक में सदर थाना प्रभारी विमलेंदु कुमार, एसआइ इंद्रजीत तांती ,संतोष कुमार,ध्यानी यादव, मो दुलारे, मो करीम,शौकत अली,मो इरशाद,मो आरिफ,मो तनवीर,मो चुन्नू,मो मुन्नू,शुभम बिरुली,रवि भगत,प्रिंस कुमार,डैशिंग सुमित,हिमांशु,अमित आनंद आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version