
बगहा. वाल्मीकिनगर- व बगहा मुख्य पथ पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब रोहुआ टोला निवासी राजकुमार मुसहर बाइक से घर लौट रहे थे. इस दौरान सिरिसिया के पास अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. राहगीरों व यात्रियों ने इसकी सूचना नौरंगिया थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेजा. इधर जैसे ही परिजनों को सूचना मिली, मौके पर पहुंचकर शव की पहचान की गई. पहचान होते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल रहा. वहीं मृतक के पिता रामप्रीत ने बताया कि राजकुमार रविवार की रात ससुराल जा रहे थे. उसी दौरान सिरिसिया के पास किसी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया. हादसे के बाद वाहन चालक वाहन समेत फरार हो गया. जिससे अब तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है. बता दे कि राजकुमार अहमदाबाद में रहकर मजदूरी काम करते थे और वहां मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे. वह करीब एक माह पहले ही पर घर आए थे और अगले 10 दिनों में वापस काम पर जाना था. राजकुमार अपने पीछे चार छोटे बच्चे और पत्नी को छोड़ गए हैं. वे परिवार के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे. उनके निधन से परिवार आर्थिक संकट में आ गया है. परिवार के साथ गांव में मातम पसरा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है