भोरे से अगवा दुकानदार चार घंटे में बरामद, उत्तरप्रदेश से सकुशल लौटा, आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए चल रही छापेमारी

भोरे. स्थानीय थाना क्षेत्र में रविवार की देर शाम उस वक्त सनसनी फैल गयी, जब स्कॉर्पियो सवार अपराधियों ने एक दुकानदार का अपहरण कर लिया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | June 30, 2025 6:36 PM
feature

भोरे. स्थानीय थाना क्षेत्र में रविवार की देर शाम उस वक्त सनसनी फैल गयी, जब स्कॉर्पियो सवार अपराधियों ने एक दुकानदार का अपहरण कर लिया. अपहरण की यह घटना उस समय हुई, जब दुकानदार मो. जलील अपनी दुकान बंद कर वापस घर लौट रहा था. उसकी दुकान भोरे में ही स्थित है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि देर शाम को लगभग 7:30 बजे जलील अहमद, पिता स्व. सरल मियां, निवासी हुस्सेपुर थाना भोरे, अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे. इसी दौरान लखराव मुख्य पथ से स्कॉर्पियो सवार अज्ञात अपराधियों ने उन्हें पकड़ लिया और पैसों के लेन-देन को लेकर अगवा कर लिया. घटना की जानकारी मिलते ही उनकी पत्नी शबाना खातून के बयान पर भोरे थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. मामला दर्ज होते ही पुलिस सक्रिय हो गयी. भोरे पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज चार घंटे के भीतर अपहृत दुकानदार को उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला अंतर्गत बनकटा थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव से सकुशल बरामद कर लिया. पुलिस ने बताया कि मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version