Home बिहार मधेपुरा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का संदेश, यातायात नियमों का करें पालन

सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का संदेश, यातायात नियमों का करें पालन

0
सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का संदेश, यातायात नियमों का करें पालन

प्रतिनिधि, मधेपुरा परिवहन विभाग के निर्देश के आलोक में सड़क सुरक्षा माह एक से लेकर 31 जनवरी 2025 तक के अंतर्गत गुरुवार को जिला परिवहन की टीम ने कॉलेज चौक पर यातायात नियमों का अनुपालन करने वाले वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा प्रहरी का बैज देकर प्रोत्साहित किया. जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया गया कि सड़क सुरक्षा माह का आयोजन आप सभी को सड़क के नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए मनाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यातायात नियमों का पालन करना आवश्यक है. सड़क पर होने वाली ज्यादातर दुर्घटनाएं मानवीय भूल (चालक की लापरवाही) के चलते होती है, इसके लिए सावधानी बरतने से हम इन दुर्घटनाओं को नियंत्रित कर सकते हैं. सड़क यात्रा को सुरक्षित व सुखद बना सकते हैं. उन्होंने कहा कि अपने वाहन को गति सीमा में चलाएं, बिना हेलमेट दोपहिया वाहन नहीं चलाएं, बिना सीटबेल्ट लगाये चार पहिया वाहन नहीं चलाएं, वाहन चलाते समय सड़क संकेतों का पालन करें, सड़क पर पैदल चलने वाले बायें से चलें, अनावश्यक बाइक का हॉर्न न बजायें, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करें तथा सड़क दुर्घटना में घायल पीड़ितों की मदद करें. उन्होंने सड़क सुरक्षा हमारी प्रतिबद्धता-सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का संदेश दिया. उन्होंने जिलावासियों से अपील किया कि हमसब मिलकर यातायात नियमों का पालन करते हुये बहुमूल्य जीवन को बचायें. 21 जनवरी को वाहन चालकों का नेत्र व स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन मधेपुरा पुराना बस स्टैंड में किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version