Home बिहार मधेपुरा बाढ़ से निबटने को लेकर अनुश्रवण समिति की हुई बैठक

बाढ़ से निबटने को लेकर अनुश्रवण समिति की हुई बैठक

0
बाढ़ से निबटने को लेकर अनुश्रवण समिति की हुई बैठक

चौसा.

प्रखंड सभागार भवन में शनिवार को अनुश्रवण समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता अंचलाधिकारी शशिकांत यादव ने की. बैठक में जनप्रतिनिधि व सभी राजनीतिक दलों के पार्टी प्रतिनिधि, बिजली विभाग, पीएचडी, पशुपालन विभाग सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मी मौजूद थे. सीओ ने कहा कि फुलौत पूर्वी व पश्चिमी, मोरसंडा, चिरौरी, पैना, लौआलगान पैर्वी व पश्चिमी बाढ़ से प्रभावित होती है. उन्होंने कहा कि सभी बाढ़ प्रभावित पंचायतों में जीआर की सूची जनप्रतिनिधियों को दी गयी. अभिलंब सुधार कर कार्यालय में जमा करे. उन्होंने कहा कि बाढ़ क्षेत्र में आवागमन के लिए सरकारी स्तर पर्याप्त मात्रा में नाव की मुहैया करायी जायेगी. बाढ़ में कम्यूनिटी किचन के लिए जगह चिह्नित कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि बाढ़ से निबटने के लिए सभी प्रकार की तैयारी कर ली गयी. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि बाढ़ से निबटने के लिए सभी प्रकार की तैयारी कर ली गयी है. मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ज्ञान रंजन कुमार, राजद प्रखंड अध्यक्षा सीमा गुप्ता, जदयू मनोज प्रसाद, जनसुराज प्रखंड अध्यक्ष सुशील यादव, सांसद प्रतिनिधि कुंदन कुमार मुखिया पप्पू शर्मा, प्रेमचंद कुमार, शेखर पासवान, मुखिया प्रतिनिधि इमदाद आलम, बिजली जई राजीव रंजन, पीएचडी जई अभिषेक कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version