
ग्वालपाड़ा. प्रखंड क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र पर शनिवार को आइसीडीएस की ओर से गोद भराई दिवस का आयोजन किया गया. मौके पर गर्भवती महिलाओं को उपहार के रूप में पोषण की पोटली भी दी गयी. गर्भवती महिलाओं को चुनरी ओढ़ाकर एवं टीका लगाकर महिलाओं की गोद भराई की रस्म पूरी की गयी. गर्भवती महिलाओं को अच्छे सेहत के लिए पोषण की आवश्यकता व महत्व के बारे में जानकारी दी गयी. गौरतलब हो कि हर माह की सात तारीख को आंगनबाड़ी केंद्रों पर यह गोद भराई दिवस मनाया जाता है. गोद भराई रस्म में पोषक क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं अन्य महिलाओं ने भाग लिया. ग्वालपाड़ा प्रखंड अंतर्गत टेमाभेला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 70 पर सेविका प्रमिला कुमारी ने गोद भराई रस्म के साथ गांव में जागरूकता अभियान चलाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है