चितरा. कोलियरी प्रक्षेत्र के दुखिया बाबा मंदिर प्रांगण में आयोजित श्रीश्री 1008 महारुद्र यज्ञ के दूसरे दिन शुक्रवार की रात्रि में कथावाचिका आराधना देवी ने संगीतमय राम कथा का प्रसंग सुनाया. उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम के चरित्र को जीवन में उतराना चाहिए. आजकल के युवा अपने जीवन मार्ग से भटक गए हैं. कहा कि अगर में भगवान राम के चरित्र को जीवन में उतारते हैं तो हमारे जीवन में किसी प्रकार का कष्ट नहीं रहेगा. उन्होंने कहा कि श्रीराम की कृपा होगी, तभी आप राम कथा सुन पायेंगे. कथावाचिका ने कहा कि श्रीराम के जन्म की कथा भी श्रोताओं को सुनायी. इस दौरान सब देव चले महादेव चले..,राम कथा सुगम बही जाय.. कहवां ही जनमल राम त कहवां लखन जन्मे हो सोहर की प्रस्तुति पर श्रोता जमकर झूमे. वहीं, मंच संचालन यज्ञ समिति के राजेश राय ने किया.
संबंधित खबर
और खबरें