Home बिहार मधेपुरा सड़क पर जमा पानी-कीचड़ से लोगों को परेशानी

सड़क पर जमा पानी-कीचड़ से लोगों को परेशानी

0
सड़क पर जमा पानी-कीचड़ से लोगों को परेशानी

मधेपुरा. नगर परिषद, जो शहरवासियों को सुविधायें प्रदान करने के बड़े-बड़े दावे करता है, उसकी वास्तविकता वार्ड नंबर 13 में देखने को मिल रही है. यहां शहर के प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों में से एक निजी स्कूल और प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ परवेज के क्लिनिक के सामने सड़क पर बारिश के बाद नाला व घरों का गंदा पानी जमा हो गया है. इससे छात्र-छात्राओं, मरीजों, उनके परिजनों व आमलोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जलजमाव स्थल नगर परिषद कार्यालय से मात्र 500 मीटर की दूरी पर स्थित है, फिर भी अधिकारियों का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है. वार्ड पार्षद भी इस समस्या के समाधान के लिए पहल नही कर रहे हैं. मधेपुरा नगर परिषद के मुख्य पार्षद, कार्यपालक पदाधिकारी व संबंधित वार्ड पार्षद इस समस्या के प्रति उदासीन बने हुये हैं

स्थानीय लोगों ने की शिकायत

स्थानीय लोगों ने कई बार नगर परिषद के अधिकारियों व वार्ड पार्षद से सड़क पर जलजमाव की समस्या के निजात दिलाने के लिए गुहार लगायी है. अबतक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी है. लोगों का कहना है कि वे इस समस्या से लंबे समय से जूझ रहे हैं. कहा कि नगर परिषद के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि, अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने में विफल रहे हैं. वार्ड पार्षदों की निष्क्रियता ने लोगों को निराश किया है.

तत्काल समाधान की

जरूरत

इस समस्या का तत्काल समाधान आवश्यक है. नगर परिषद को सड़क पर जलजमाव को साफ करने व नालों की सफाई करने के लिए तत्काल कार्रवाई करनी चाहिये. इसके अतिरिक्त, उन्हें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि भविष्य में ऐसी समस्याएं न हों. स्थानीय लोगों ने नगर परिषद से मांग की है कि वे इस समस्या को गंभीरता से लेकर स्थायी समाधान करें. ब्लीचिंग का भी छिड़काव होना जरूरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version