
मधेपुरा. डीएम तरनजोत सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को साप्ताहिक समन्वय सह समीक्षा बैठक हुई, जिसमें डीडीसी अनिल बसाक, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अमन कुमार, सिविल सर्जन मिथिलेश ठाकुर सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में डीएम ने उच्च न्यायालय पटना में पूर्व से लंबित एमजेसी, सीडब्ल्यूजेसी व एलपीए वाद में नियमानुसार प्रतिशपथ दायर करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया. डीपीओ, आइसीडीएस को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर मूलभूत सुविधा यथा-शौचालय, पेयजल उपलब्ध सुनिश्चित करने का निदेश दिया. जिले के सभी नीलाम पत्र पदाधिकारियों को लंबित वादों में विधिसम्मत कार्रवाई करके संबंधितों के विरुद्ध बीडब्ल्यू व डीडब्ल्यू निर्गत करने का निदेश दिया गया. गत दिशा व बीस सूत्री बैठकों के कार्यवाही प्रारूप के अनुसार सभी संबंधित पदाधिकारियों को परिवाद, लंबित मामलों के निष्पादन का निदेश दिया गया. इसके अतिरिक्त डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत महादलित टोलों में आयोजित विशेष विकास शिविर, महिला संवाद में प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है