बनमनखी. सरसी जाने के क्रम में पीवीसी नहर रईस टोला कब्रिस्तान के पास तीन अज्ञात अपराधियों ने अब्दुल अहद पिता स्व. लाल मोहम्मद साकिन रहमतपुर से मारपीट करते हुए मोबाइल छीनने का प्रयास किया. हो-हल्ला सुनकर मौके पर जुटे आसपास के ग्रामीणों ने एक अपराधी को पकड़ लिया. पकड़े गये अपराधी की पहचान विकास महतो 22, साकिन प्रसादपुर, वार्ड 02, थाना चंपानगर के रूप में हुई. इसके बाद सरसी थाना ने उसे दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी दल में पुअनि प्रदीप कुमार सशस्त्र बल शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें