
आलमनगर.
गंगापुर पंचायत के पूर्व मुखिया बिशुनदेव शर्मा के पुत्र नवनीदिष्ट शर्मा की हत्या मामले में पुलिस ने बुधवार को दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इस बाबत थानाध्यक्ष त्रिलोकी नाथ शर्मा ने बताया कि लूटपाट में असफल होने के बाद अपराधियों ने हत्या कर दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि सोमवार की संध्या में टोटो को छुपाने व घटनास्थल पर पुनः टोटो को रखने के मामले में चार लोगों को पूछताछ के लिए थाना लाया गया. इसमें शामिल दो अपराधियों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि शराब के नशे में था. पैसा लूटने के लिए पुला के पास टोटो को रोकने का प्रयास किया. इसी दौरान वह भागने लगा, जिस वजह से उसकी हत्या कर टोटो को घर छुपा दिया. हत्या में शामिल डब्लू कुमार पिता फुलेश्वर शाह व मिथिलेश कुमार पिता राजो मंडल, दोनों साकीम कोलवारा टोला, वार्ड तीन को जेल भेजा जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है