Home बिहार मधेपुरा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित होगा योग शिविर

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित होगा योग शिविर

0
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित होगा योग शिविर

मधेपुरा. बीएनएमयू के प्रशासनिक परिसर सहित इसके अंतर्गत आने वाले सभी महाविद्यालयों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को योग शिविर का आयोजन किया जाएगा. यह जानकारी राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के कार्यक्रम समन्वयक डॉ सुधांशु शेखर ने दी. उन्होंने बताया कि राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के निदेशानुसार उनके प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चोंग्थु ने बिहार राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति को पत्र प्रेषित कर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सभी विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में योग शिविर आयोजित कराये जाने का अनुरोध किया है. इस पत्र के आलोक में कुलपति प्रो बीएस झा ने विश्वविद्यालय मुख्यालय सहित सभी महाविद्यालयों में योग शिविर आयोजित करने का निदेश दिया है. इसमें विश्वविद्यालय व महाविद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मी तथा विद्यार्थी की उपस्थिति अनिवार्य होगी. उन्होंने बताया कि सदियों से दर्शन व योग के कारण भारत विश्वगुरु रहा है. संप्रति भारत सरकार की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 27 सितम्बर, 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की जरूरत बताई थी. भारत के इस प्रस्ताव को सहर्ष स्वीकार किया गया और 2015 से वैश्विक स्तर पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की शुरूआत हुई. इस अवसर पर केंद्र सरकार के अलावा राज्य सरकार व राजभवन द्वारा भी कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. बीएनएमयू और इसके सभी महाविद्यालयों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन सुनिश्चित किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version