काठीकुंड. झारखंड प्रदेश जलसहिया यूनियन के बैनर तले शुक्रवार को दर्जनों जलसहिया दीदियों ने सात सूत्री मांगों को लेकर विधायक आवास के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. उनकी मांग में प्रमुख रूप से जलसहिया के घोषित मानदेय में वृद्धि को शीघ्र लागू करने, लंबित मानदेय का भुगतान जलसहिया के खातों में भेजने, प्रत्येक माह की 5 तारीख तक मानदेय भुगतान सुनिश्चित करने की मांग की गयी है. इसके अलावा समान काम के बदले समान वेतन के सिद्धांत पर 18,000 रुपये मासिक मानदेय देने, जलसहिया को राज्यकर्मी का दर्जा देने व राज्यकर्मियों की तरह सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग भी शामिल है. यह भी मांग की गयी कि पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य बिचौलियों और ठेकेदारों के माध्यम से न कराकर सीधे जलसहिया के माध्यम से कराया जाए. जलसहिया दीदियों को बीमा योजना से जोड़ने की मांग भी ज्ञापन में दर्ज की गयी है. इस दौरान जिलाध्यक्ष रजनी मिर्धा, निर्मला देवी, शीला देवी, सविता देवी, गुड़िया देवी, फूलीन मरांडी, कमलीना मुर्मू, संगीता टुडू, पॉलिना मुर्मू सहित अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें