Muzaffarpur : 1151 कन्याओं ने निकाली कलश शोभा यात्रा

1151 कन्याओं ने निकाली कलश शोभा यात्रा

By ABHAY KUMAR | May 4, 2025 10:04 PM
feature

प्रतिनिधि,कुढ़नी/मनियारीमथुरापुर गांव में श्री धरणीधराचार्य जी महाराज के सानिध्य में आयोजित नौ दिवसीय श्री हनुमान प्राण प्रतिष्ठा एवं श्री राम महायज्ञ का प्रारंभ रविवार को हुआ. रंग बिरंगी परिधानों में संजी सवरी ग्यारह सौ इक्यावन कुंवारी कन्याओं ने राजस्थान के महामाया मंदिर से पहुंचे जट्टा बाबा की देखरेख में माधोपुर चिकनी, पदमौल, केशोपुर, गरहुआ, पड़ेया, रामपुर हाट, कमलपुरा समेत एक दर्जन से अधिक गावों का परिभ्रमण कर झिकटी स्थित कदाने नदी के तट पहुचे,जहां कलश यात्रा में शामिल सभी कन्याओं को शर्बत, फल से स्वागत किया.बक्सर जिला से ग्यारह विद्वानों के साथ पहुंचे आचार्य श्री प्रकाश पांडे ने कदाने नदी के पवित्र जल में वैदिक मंत्रोउच्चरण कर वैदिक रीति से पूजा अर्चना कर कन्याओं को जलबोझि कराकर कलश यात्रा पुन: वैशाली सीमा मार्ग से दक्षिण दिशा होकर यज्ञ स्थल पर पहुंचकर कलश को स्थापित किया . महायज्ञ प्रारंभ होते ही श्री राम जय राम जय जय राम की गूंज से पूरा इलाका भक्तिमय हो गया .एक ओर श्रद्धालुओं की ओर से जय श्री राम के जयघोष किया जा रहा था इससे पूरा क्षेत्र गुंजायमान होता रहा.कलश शोभा यात्रा की एक झलक पाने के लिए कई गांव के लोग सड़क के दोनों ओर महिला-पुरुष व बच्चों की हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. इस दौरान भव्य कलश शोभा शोभायात्रा में मुखिया प्रतिनिधि संतोष सहनी, पंसस प्रतिनिधि गोड़ी शंकर शर्मा,सरपंच पुत्र गौरव सिंह, पैक्स ओम प्रकाश शर्मा,भाजपा नेता प्रभात सिंह राजपूत समेत भक्तों के साथ विशाल शोभायात्रा में क्यूआरटी के साथ स्थानीय पुलिस सुरक्षा में चौकस रहें. यज्ञ के नेतृत्वकर्ता श्री धरणीधराचार्य जी महाराज ने बताया कि यह यज्ञ सूबे के लिए अद्वितीय होगा. वही यज्ञ की सुरक्षा को लेकर स्थानीय प्रशासन चौकस रहेगा. है .वही तमाम श्रद्धालुओं को यज्ञ को सफलता एवं तन-मन-धन से सहयोग करते हुए श्री महाराज जी ने कहा कि नौ दिवसीय श्री हनुमान प्राण प्रतिष्ठा एवं श्री राम महायज्ञ में शामिल होने से जीव दैहिक, दैविक, और भौतिक तापों से मुक्त हो जाता है.साथ ही जीव को चतुष्टय सिद्धि अर्थ, धर्म, काम और मोक्ष की प्राप्ति होती है. फोटो:- श्रद्धालुओं के जनप्रतिनिधि व भक्तों का सैलाब

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version