बिस्फी. प्रखंड क्षेत्र के सिमरी पंचायत के वार्ड 13 के ग्राम परसा में अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में सरकार की ओर से चलाये जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी. मौके पर चार लाभार्थियों को राशन कार्ड दी गई. 32 को जन्म प्रमाण पत्र के साथ 25 को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया. मौके पर तीन लोगों को विकलांगता प्रमाण पत्र भी मिला. शिविर में अर्पण कुमार, पंचायत सेवक बिंदु नाथ पांडेय, राजस्व कर्मचारी अनिल कुमार, आवास सहायक ललन प्रसाद, विकास मित्र मीरा देवी, टोला सेवक गंगाराम, स्वच्छता पर्यवेक्षक सरवन पंजियार, बाला लखनदार और शुभ चंद्र झा उपस्थित थे. सरपंच हीरालाल यादव सहित कई कर्मी और स्थानीय लोगों ने कई प्रमाण पत्र का वितरण किया.
संबंधित खबर
और खबरें