मधुबनी. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के अंगीभूत महाविद्यालय राम कृष्ण महाविद्यालय मधुबनी के विभिन्न विषयों के कुल 17 सहायक प्राध्यापकों को एकेडमिक लेवल-10 से एकेडमिक लेवल-11 (सीनियर स्केल) में प्रोन्नति प्राप्त हुई है. यह प्रोन्नति शिक्षकों की शैक्षणिक गुणवत्ता, शोध कार्य, सेवा अवधि एवं विश्वविद्यालय के दिशा-निर्देशों के आधार पर दी गई है. महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. अशोक कुमार ने सभी प्रोन्नत शिक्षकों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह न केवल शिक्षकों के लिए गर्व की बात है, बल्कि महाविद्यालय की प्रतिष्ठा के लिए भी गौरवपूर्ण क्षण है. उन्होंने आशा व्यक्त की कि प्रोन्नति प्राप्त शिक्षक अब और अधिक उत्साह एवं प्रतिबद्धता के साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करेंगे. प्रोन्नति प्राप्त शिक्षकों में अर्थशास्त्र विभाग से डॉ. नीरज कुमार, डॉ. अवधेश कुमार, मनोविज्ञान विभाग से डॉ. बरखा अग्रवाल, भूगोल विभाग से रियाज़ अंसारी, रसायन शास्त्र विभाग से मनोज कुमार, मैथिली विभाग से डॉ. अरविंद कुमार सिंह झा, डॉ. मनोज कुमार, प्रमोद कुमार पासवान, वाणिज्य विभाग से डॉ. सुनील कुमार, हिन्दी विभाग से डॉ. हनी दर्शन, डॉ. दीपक त्रिपाठी, डॉ. अवधेश झा, इतिहास विभाग से डॉ. कुमारी ज्योति, डॉ. बिपिन कुमार, डॉ. आमिर हमजा, डॉ. अब्दुल वहाब, तथा गणित विभाग से डॉ. सत्येंद्र कुमार सत्या के नाम शामिल है.
संबंधित खबर
और खबरें