Madhubani News : नींबू लदे ट्रक से 197 कार्टन व दिल्ली से लौकहा आ रही बस से 221 लीटर शराब जब्त
पुलिस ने अलग - अलग दो मामलों में सोमवार की देर रात बस व ट्रक से 2585 लीटर विदेशी शराब जब्त की. साथ ही इस मामले में पांच तस्करों को भी पकड़ा.
By GAJENDRA KUMAR | July 1, 2025 9:45 PM
मधुबनी.
पुलिस ने अलग – अलग दो मामलों में सोमवार की देर रात बस व ट्रक से 2585 लीटर विदेशी शराब जब्त की साथ ही इस मामले में पांच तस्करों को भी पकड़ा. यह जानकारी एसपी योगेंद्र कुमार ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता के दौरान दी.
नीबू लदे ट्रक में लोड थी शराब
दिल्ली से लौकहा जाने वाली बस मे लायी जा रही थी शराब
एसपी ने कहा कि दूसरा मामला दिल्ली से लौकहा आने वाली बस से शराब बदामदगी का है. जिसमें बस की तलाशी के दौरान 221.760 लीटर शराब मिली. पुलिस ने चालक सहित तीन को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चालक दशरथ यादव ललमनियां थाना क्षेत्र के घरमोहना, दूसरा गिरफ्तार युवक सुरेंद्र पासवान मालिन बेलहा गांव का रहने वाला है. वहीं, तीसरा गिरफ्तार तस्कर महानारायण यादव लौकहा थाना क्षेत्र के जोकही के रहने वाला है. एसपी ने कहा कि पूछताछ में शराब तस्करों के सांठ गांठ का लिंक मिल गया है. इसमें संलिप्त तस्करों को जल्द ही गिरफ्तारी की जायेगी. मौके पर डीएसपी झंझारपुर सुबोध कुमार, एसएचओ भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .