खजौली. स्थानीय बाजार में मां नारायणी एग्रो मिल प्राइवेट लिमिटेड गोकुलपुर बिहटा पटना मिल की 7 स्टार चावल की डुप्लीकेट बिक्री किए जाने पर रविवार को सूचना पर खजौली थाने के पुलिस पदाधिकारी जीतेश कुमार मिश्रा,एसआइ प्रीतम कुमार एवं कंपनी के डायरेक्टर एवं कर्मचारी के सहयोग से छापेमारी की. इस दौरान विभिन्न दुकानदारों से 26 किलोग्राम के 197 बोरी चावल को जब्त कर थाना पर लाया गया. इस दौरान डुप्लीकेट चावल की छापेमारी देखकर बाजार में डुप्लीकेट चावल बेचने वाले व्यापारियों में हड़कंप मच गया. वहीं मां नारायणी एग्रो मिल प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर गोबिंद प्रसाद के लिखित आवेदन पर दुकानदार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. डायरेक्टर गोबिंद प्रसाद ने अपने आवेदन में दर्शाया है कि मेरी राइस मिल में 7 स्टार चावल की उत्पादन वर्ष 2013 से हो रही है जो बिहार के विभिन्न जिलों में 7 स्टार चावल की बिक्री की जा रही है. लेकिन बेनीपट्टी प्रखंड के राइस मिल द्वारा मेरा कंपनी की 7 स्टार चावल की बोरी की सेम बोरी बनाकर चावल रखकर 7 स्टार ब्रांड कह कर बिक्री की जा रही है. थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि जब्त चावल के आलोक में दुकानदार पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान जारी कर दिया गया. इस मौके पर मां नारायणी एग्रो मिल प्राइवेट लिमिटेड बिहटा पटना के डायरेक्टर गोबिंद प्रसाद, राकेश कुमार गुप्ता,एसआई जीतेश कुमार,प्रीतम कुमार सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें