मधुबनी: भारत नेपाल सीमा पर स्तंभ संख्या 286 / 29 के क्षतिग्रस्त होने के संबंध में डीएम आनंद शर्मा ने निदेशक भारतीय सर्वेक्षण विभाग उत्तराखंड भू- स्थानिक निदेशालय देहरादून को पत्र भेजा है. डीएम ने पत्र में कहा है कि कमांडेंट 48 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर बिहार के माध्यम से सूचित किया है कि भारत नेपाल सीमा के बेतौन्हा सीमा स्तंभ संख्या 268 / 4 से सीमा चौकी परसा की सीमा स्तंभ 298/1 तक के कार्य क्षेत्र में भारत नेपाल सीमा पर तैनात है. 30 मई 2025 को वाहिनी की सीमा चौकी डिगिया टोल के कार्य क्षेत्र में सीमा स्तंभ संख्या 286 / 29 ग्राम डिगिया टोल थाना हरलाखी जिला मधुबनी बिहार पर लिखा हुआ नंबर भारत और नेपाल दोनों ओर से किसी नुकीली चीज से खोद कर मिटा दिया गया है. कार्यवाहक कमांडेंट 48 वीं वाहनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर से प्राप्त पत्र को संलग्न कर आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजा जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें