मधुबनी. जिले में विभिन्न कार्यालयों से सेवानिवृत्ति 29 कर्मियों को सेवांत लाभ अब तक नहीं मिल पाया है. जिला स्थापना शाखा की ओर से समर्पित प्रतिवेदन के अनुसार जिला के विभिन्न कार्यालय के स्तर पर 29 मामले लंबित हैं. स्थापना उपसमाहर्ता को जिला पदाधिकारी आनंद शर्मा ने निर्देश दिया है कि सेवांत लाभ से संबंधित लंबित मामलों का अनुसरण कर लंबित मामलों के निबटारे के लिए कार्रवाई करें. स्थापना उपसमाहर्ता, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं डीपीओ स्थापना को डीएम ने निर्देश दिया है कि सभी अनुमंडल, प्रखंडों से सेवानिवृत कर्मियों का सेवांत लाभ से संबंधित मामलों की सूची प्राप्त कर इसका निष्पादन करना सुनिश्चित करें. अनुमंडल, प्रखंड, अंचल स्तर पर लंबित मामलों की समीक्षा उनके साथ आहूत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में करना सुनिश्चित करें. सभी नियंत्री पदाधिकारी को यह भी निर्देश दिया गया है कि वह यह सुनिश्चित करेंगे कि सेवानिवृत होने वाले कर्मियों से 6 माह पूर्व ही सेवांत लाभ का भुगतान संबंधी प्रपत्र प्रस्ताव स्वीकृति के लिए सक्षम प्राधिकार को भेज दें. ताकि कर्मियों के सेवानिवृत्ति के दिन तक सेवानिवृत होने वाले को देय रकम सेवांत लाभ का भुगतान किया जा सके.
संबंधित खबर
और खबरें