मधुबनी . बीते चौबीस घंटे के अंदर एसपी योगेद्र कुमार के निर्देश पर जिले में विशेष अभियान चलाया गया. इस विशेष अभियान में जिले भर में 36 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए 86 वारंट, 73 सम्मन एवं 5 कुर्की का निष्पादन किया गया. साथ ही 28 वारंटी को भी गिरफ्तार किया गया. जिसमें शराब कांड में संलिप्त 3, हत्या के कांड में संलिप्त 1 और हत्या के प्रयास में 1 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है. वहीं जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा को लेकर चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमें 54 वाहनों से 77 हजार रुपये जुर्माना वसूली की गई. साथ 1843.47 लीटर शराब बरामद की गई. साथ ही 1 ई-रिक्सा एवं 1 चार चक्का वाहन भी जब्त की गई.
संबंधित खबर
और खबरें