Madhubani News : सर्पदंश से 9 वर्षीय बच्ची की मौत, पसरा मातम

सलहा पंचायत के वार्ड 10 स्थित बरांटपुर गांव में सर्पदंश से एक बच्ची की मौत हो गयी.

By GAJENDRA KUMAR | August 2, 2025 9:33 PM
an image

बेनीपट्टी. सलहा पंचायत के वार्ड 10 स्थित बरांटपुर गांव में सर्पदंश से एक बच्ची की मौत हो गयी. उसकी पहचान बुलन यादव की 9 वर्षीय पुत्री संतोषी कुमारी के रूप में हुई. घटना शनिवार शाम की है. बच्ची घर के कमरे में कपड़ा लाने गयी थी. इसी दौरान सर्प ने डस लिया. बच्ची ने स्वयं इस बात की जानकारी परिजनों को दी. इसी बीच बच्ची की तबीयत बिगड़ने लगी तो परिजन आनन -फानन में उसे लेकर बेनीपट्टी अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे, लेकिन अस्पताल पहुंचते ही बच्ची की मौत हो गयी. इधर, बच्ची की मौत की खबर गांव और उसके घर पहुंचते ही कोहराम मच गया. मृतका की मां रीता देवी सहित अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. मृतका 6 भाई बहन में चौथे स्थान पर थीं. वहीं मुखिया रीझन ठाकुर ने घटना पर दुःख प्रकट कर सरकार व प्रशासन से आश्रितों को आर्थिक सहायता देने का आग्रह किया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version