बिस्फी. बाबा विद्यापति डीह पर 16 जून को मिथिला अस्मिता बचाव महापंचायत की तैयारी के लिए शिक्षाविद शिव शंकर राय की अध्यक्षता में बुद्धिजीवियों की बैठक हुई. तैयारी समिति की बैठक में स्थानीय विधायक के बयान की निंदा की गयी. इसके लिए मिथिलांचल में जनांदोलन करने का निर्णय लिया गया. मैथिल समाज रहिका के सचिव व जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष शीतलांबर झा ने कहा कि विधायक का यह बयान मिथिला के साढ़े चार करोड़ नागरिकों का अपमान है. बैठक में मिथिला स्टूडेंट्स यूनियन के महासचिव प्रिय रंजन ने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे विधायक का यह बयान बाबा विद्यापति व मैथिल समाज की भावना पर कुठाराघात है. 16 जून को आयोजित मिथिला अस्मिता बचाओ महापंचायत को ऐतिहासिक बनाएंगे. बैठक में विष्णु देव सिंह यादव, विजयश्री टुन्ना, मनोज कुमार झा, विश्वनाथ यादव एवं जितेंद्र प्रसाद मुन्ना के अलावे कई बुद्धिजीवियों ने भाग लिया.
संबंधित खबर
और खबरें