किराना व्यवसायी के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति राख

किराना व्यवसायी संतोष प्रसाद मुरारका के गोदाम में भीषण आग लगने से लाखों की संपति जल कर राख हो गई.

By DIGVIJAY SINGH | May 26, 2025 10:33 PM
an image

बासोपट्टी . बाजार के महावीर चौक के निकट किराना व्यवसायी संतोष प्रसाद मुरारका के गोदाम में भीषण आग लगने से लाखों की संपति जल कर राख हो गई. घटना सोमवार शाम की है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन पहुंच कर भीषण आग पर काबू पाने के लिए अग्निशामक वाहन को बुलाया. इसके बाद आग पर काबू पाने के लिए स्थानीय लोग एवं अग्निशामक वाहन कर्मी काफी मशक्कत की, लेकिन समाचार भेजे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया गया था. करीब दो घंटे तक आग की लपेट के कारण बाजार में काफी दशहत फैल गई. घटनास्थल के बगल में कई बड़ी दुकानें एवं गोदाम है. घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, अपर थानाध्यक्ष गौरव कुमार, एसआई मधु कुमार सिंह, अशरफ अली, सुशील कुमार सिंह, हीरा पंडित सहित कई पुलिस अधिकारी पहुंचे. श्यामा एजेंसी के प्रोपराइटर संतोष प्रसाद मुरारका ने बताया कि क्षति का आकलन किया जा रहा है.करीब दस लाख तक की संपत्ति जलने का अनुमान है. आग पर काबू पाने के लिए अन्य प्रखंडों से अग्निशामक वाहन को बुलाने का प्रतीक्षा की गयी. भीषण आग की लपेट दो मंजिल के मकान के ऊपर फैल गई. घटनास्थल पर लोगों की काफी भीड़ जुट गई.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version