Accident: मधुबनी के अरेर में हुआ बड़ा हादसा, ईंट भट्ठा की दीवार के नीचे दबे कई मजदूर

Accident: ईंट लोड करते वक्त अचानक दीवार ढह गई, जिसके नीचे सभी दब गए. वहां मौजूद अन्य कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला, लेकिन तब तक राजू की मौत हो चुकी थी.

By Ashish Jha | March 20, 2025 10:02 AM
an image

Accident: पटना. मधुबनी जिले के बेनीपट्टी प्रखंड में अरेर थाना क्षेत्र के लोहा-परौल मार्ग पर संचालित एक ईंट भट्ठे की दीवार अचानक ढह जाने से एक मजदूर की जान चली गई है, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. यह दर्दनाक हादसा उस वक्त हुआ, जब मजदूर ट्रैक्टर पर ईंट लोड कर रहे थे. घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी और मृतक के गांव में मातम छा गया है. पुलिस को स्वजनों ने लिखित आवेदन देकर शव पोस्टमार्टम न कराने की बात कही है.

ईंट लोड करते वक्त अचानक ढही दीवार

मृतक की पहचान अरेर थाना क्षेत्र के नरही गांव के 45 वर्षीय राजू कुमार दास के रूप में हुई. घायलों में नरही के दिनेश दास और मंजय राय, साथ ही परौल के विश्वनाथ पासवान शामिल हैं. मजदूर गोल्ड नामक ईंट भट्ठे पर काम कर रहे थे. ईंट लोड करते वक्त अचानक दीवार ढह गई, जिसके नीचे सभी दब गए. वहां मौजूद अन्य कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला, लेकिन तब तक राजू की मौत हो चुकी थी. घायल मजदूरों को इलाज के लिए मधुबनी भेजा गया, जहां उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है.

परिजनों ने किया पोस्टमार्टम से इनकार

राजू कुमार दास की पत्नी सुनीता देवी और उनके चार बेटों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिवार गरीबी से जूझ रहा था. राजू पिछले आठ साल से ईंट भट्ठे पर मजदूरी कर अपने घर का खर्च चलाते थे, घटना की सूचना मिलते ही अरेर थानाध्यक्ष नेहा निधि और एसआई बेमिसाल कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. इस बारे में बात करते हुए थानाध्यक्ष ने बताया, “हम पहुंचे तो घायलों को मधुबनी भेजा जा चुका था. स्वजनों ने सामाजिक स्तर पर मामले को सुलझा लिया और पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया.

Also Read:

Bihar Teacher: सेल्फी वाली बायोमेट्रिक हाजिरी लगाएंगे अब यूनिवर्सिटी में टीचर, ACS एस सिद्धार्थ का आदेश

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version