Madhubani News : प्रस्तावित फ्लाई ओवर का विरोध कर दिया धरना

प्रस्तावित फ्लाई ओवर का विरोध कर अनुमंडल मुख्यालय स्थित शहीद स्मारक पर बुधवार को जयनगर विकास समिति के आह्वान पर सदस्यों ने धरना दिया.

By GAJENDRA KUMAR | July 17, 2025 10:20 PM
an image

जयनगर. प्रस्तावित फ्लाई ओवर का विरोध कर अनुमंडल मुख्यालय स्थित शहीद स्मारक पर बुधवार को जयनगर विकास समिति के आह्वान पर सदस्यों ने धरना दिया. वहीं, समिति के संयोजक शंभु गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान स्थानीय जनता ने सिर्फ एक सीमित दायरे वाला आरओबी बनाने की मांग की थी. जिससे गुमटी संख्या 39 पर रेल पार के आवागमन में सुविधा हो सके. लेकिन सरकार के पथ निर्माण विभाग ने इस मांग को परिवर्तित कर पूरे मेन रोड क्षेत्र को अधिग्रहण में लेते हुए एक विस्तृत फ्लाई ओवर निर्माण की योजना तैयार कर दी. स्थानीय नागरिकों का कहना है कि प्रस्तावित योजना के तहत जयनगर मेन रोड की बसी-बसाई रिहायशी और व्यावसायिक आबादी उजड़ जाएगी. कई घरों, दुकानों, धार्मिक स्थलों और मूलभूत संरचनाओं को तोड़ा जाना प्रस्तावित है. भाकपा माले के प्रखंड सचिव भूषण सिंह ने कहा कि सरकार जयनगर की जनता को गुमराह कर रही है. उन्होंने कहा कि फ्लाई ओवर के वर्तमान स्वरूप से व्यापक स्तर पर विस्थापन और बेरोजगारी बढ़ेगी. जिसे किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता. भाजपा के स्थानीय नेता अरविंद तिवारी ने कहा कि सरकार को जनभावनाओं का सम्मान करते हुए इस योजना की समीक्षा करनी चाहिए. धरना में प्रमुख रूप से शंभु गुप्ता, आशु आर्यन, मिथलेश गुप्ता, नवीन गुप्ता, विजय साह, अनुराग गुप्ता सहित अनेक नागरिक, व्यापारी एवं छात्र उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version