Madhubani News : मधुबनी में 17.405 एकड़ में बन रहा रियरिंग तालाब
बिहार सरकार खेती के साथ-साथ मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चला रही है.
By GAJENDRA KUMAR | July 23, 2025 10:53 PM
मधुबनी.
बिहार सरकार खेती के साथ-साथ मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चला रही है. इसके तहत एससी और इबीसी के लिए तालाब मात्स्यिकी विशेष सहायता योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत जिले में 17.405 एकड़ में रियरिंग तालाब का निर्माण कराया जाना है. इनमें से 16. 087 एकड़ में तालाब का निर्माण पूरा करा लिया गया है. जहां किसान अंगुलिका मत्स्य बीज का उत्पादन आसानी से कर सकेंगे. योजना के तहत मछली पालने वाले किसानों को रियरिंग तालाब निर्माण, बोरिंग पंपसेट, मत्स्य इनपुट, शेड का निर्माण यांत्रिक एरेटर पर अनुदान दे रही है. सरकार मत्स्य पालन को एक संगठित, समृद्ध और आत्मनिर्भर उद्यम के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से तालाब मत्स्यिकी विशेष सहायता योजना चला रही है. यह मत्स्य कृषकों के लिए एक बड़ी सौगात साबित हो रही है. इस योजना का लाभ जिले के सभी किसानों को देने के लिए इसका क्रियान्वयन किया जा रहा है.
अनुदान के रूप में दी जा रही 70 प्रतिशत राशि
कौन हो सकते हैं लाभुक
लाभार्थी का चयन प्रक्रिया
जिला मत्स्य पदाधिकारी अंजनी कुमार ने कहा कि इस योजना से छोटे और सीमांत मत्स्य कृषकों को मत्स्य पालन को आर्थिक रूप से लाभकारी व्यवसाय के रूप में अपनाने का अवसर मिल रहा है. तालाब मत्स्यिकी विशेष सहायता योजना मत्स्य उत्पादन को बढ़ावा दे रही है. साथ ही मत्स्य कृषकों की आय वृद्धि और जीवन स्तर सुधार की दिशा में भी एक प्रभावशाली पहल बनकर सामने आ रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .