Madhubani News : ओवरटेक के दौरान थार में स्कॉर्पियो ने मारी ठोकर, बच्ची की मौत

थाना क्षेत्र के दनराटोल के समीप एनएच 27 पर शनिवार को ओवरटेक के दौरान थार गाड़ी में स्कॉर्पियो ने पीछे से ठोकर मार दी.

By GAJENDRA KUMAR | June 7, 2025 9:50 PM
an image

फुलपरास. थाना क्षेत्र के दनराटोल के समीप एनएच 27 पर शनिवार को ओवरटेक के दौरान थार गाड़ी में स्कॉर्पियो ने पीछे से ठोकर मार दी. जिसमें सात वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गयी. दुर्घटना में दोनों गाड़ी में सवार कुल नौ लोग जख्मी हो गये. जिसमें चार व्यक्ति की हालत गंभीर है. जिसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. मृतका की पहचान पटना निवासी रहिल बाला की पुत्री अशमी कुमारी सात वर्ष के रूप में हुई. घायलों में फच्चु कुमारी, निधि, अमरिना सिंह, प्रियदर्शी, मेहर बाला, कुमार कमलेश, कमल दाग रुद्रश्री व मुस्कान सिंह के रूप में हुई. सभी जख्मी लोग पटना के रहने वाले है. दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी फच्चु कुमारी, निधि,अमरिना सिंह तथा प्रियदर्शी की हालत गंभीर रहने के कारण चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए दरभंगा रेफर कर दिया है. बताया जा रहा है कि थार व स्कॉर्पियो एक साथ पटना से शादी समारोह के लिए सिलीगुड़ी जा रही थी. इसी दौरान फुलपरास थाना क्षेत्र के दनराटोल के पास एनएच 27 पर स्कॉर्पियो ने थार में ठोकर मार दी. घटना में दोनों गाड़ी एनएच से नीचे करीब 20 फिट दूर खेत में जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. दोनों गाड़ी में सवार सभी लोग जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने एक बच्ची को मृत घोषित कर दिया. वहीं, चार घायल की हालत गंभीर देख डीएमसीएच रेफर कर दिया. दुर्घटना के बाद थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह अस्पताल पहुंचकर हादसे में जख्मी लोगों का हालचाल जान दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहन को जब्त कर लिया. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version