राजनगर. सिमरी सियासत टोल व डीह टोल के बीच उग्रनाथ शाखा कोसी नहर में नहाने के दौरान डूबने से एक 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि शनिवार दोपहर कुछ बच्चों के साथ सिमरी गोठ टोल निवासी श्याम सुंदर साह का पुत्र आदित्य कुमार कोसी नहर में नहाने गया था. नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया. जहां डूबकर दूर चला गया. कुछ देर बाद जब उसके साथ नहा रहे अन्य बच्चे को आदित्य नही दिखा तो बच्चे शोर मचाने लगे. उसके बाद लोगों ने नहर के पानी में उतर कर खोज करने लगे. डूबने के लगभग एक घंटे बाद लोगों ने घटना स्थल से लगभग 20 मीटर दूरी पर लाश को निकाला. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष सचिन कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर लाश को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए मधुबनी भेज दिया. मृतक बालक अपने माता पिता के साथ ननिहाल में रह रहा था.
संबंधित खबर
और खबरें