खुटौना . खुटौना बाजार से सटे तेघरा दोनवारी गांव में रास्ता विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक महिला बुरी तरह से घायल हो गई. आनन फानन में घायल महिला को खुटौना सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां डाक्टरों ने समुचित इलाज के बाद उनकी हालत स्थिर बताया है. घायल महिला मुन्नी देवी 32 वर्ष ने थाना में अपना बयान दर्ज कराते हुए कहा कि उनका घर बाबूबरही थाना क्षेत्र के दोनवारी गांव में है. आवेदन में रामाशंकर महतों, रामचंद्र महतों, देवकुमारी देवी, लालू कुमार, संतोषी देवी तथा बिनोद महतों को नामजद किया है. कहा कि उनके घर के बगल से एक रास्ता है जिस होकर गांव के सभी लोग सदियों से चलते आ रहे है. अचानक नामजद लोगों ने उस रास्ते को बांस की जाफरी से पूरी तरह से बंद कर दिया. जिसे आम जनों का आना जाना मुश्किल हो गया है. कहा कि मना करने पर उनलोगों ने लाठी, डंडा एवं फरसा से मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि वह लोग उनके घर में घुसकर मारपीट की. पुअनि सुनंदा कुमारी ने कहा कि पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई के लिए प्रक्रिया की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें