Madhubani : बिजली करेंट से युवक की मौत

खेत में सिंचाई कर रहे एक युवक की बिजली करेंट लगने से मौत हो गयी.

By SHAILENDRA KUMAR JHA | June 30, 2025 6:10 PM
an image

फुलपरास . नरहिया थाना क्षेत्र के महदेवा गांव में सोमवार को खेत में सिंचाई कर रहे एक युवक की बिजली करेंट लगने से मौत हो गयी. मृतक युवक की पहचान नरहिया थाना क्षेत्र के बलम नगर महदेवा निवासी चंदन कुमार चौपाल 25 वर्ष के रूप में हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक मृतक चंदन कुमार चौपाल सुबह में अपने खेत में मोटर पंप से पटवन कर रहा था. इसी दौरान बिजली करेंट की चपेट में आकर बेहोश हो गया. करेंट लगने के बाद परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे. लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गयी. इधर खेत में बिजली करेंट लगने से मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा. सूचना पर नरहिया थाना पुलिस ने मृतक के घर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version